1. आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक (आधार: 2004-05 = 100) अनुलग्नक में दिया गया है।
2. आठ प्रमुख उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक (आईआईपी) में शामिल मदों के भार में लगभग 38 प्रतिशत योगदान है। आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक अगस्त 2015 में 169.6 रहा जो अगस्त 2014 के सूचकांक के मुकाबले 2.6 प्रतिशत अधिक है।
कोयला
3. अगस्त 2014 के मुकाबले अगस्त 2015 में कोयले के उत्पादन में (भारः 4.38 प्रतिशत) 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 4.6 प्रतिशत अधिक रहा।
कच्चा तेल
4. अगस्त 2014 के मुकाबले अगस्त 2015 में कच्चे तेल के उत्पादन में (भारः 5.22 प्रतिशत) 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 0.5 प्रतिशत अधिक रहा।
प्राकृतिक गैस
5. अगस्त 2014 के मुकाबले अगस्त 2015 में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में (भारः 1.71 प्रतिशत) 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 2.7 प्रतिशत कम रहा।
रिफाइनरी उत्पाद (निश्चित अवधि में कच्चे तेल उत्पादन का 93 प्रतिशत)
6. अगस्त 2015 में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादन में (भारः 5.94 प्रतिशत) 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 4.3 प्रतिशत अधिक रहा।
उर्वरक
7. अगस्त 2015 में उर्वरक उत्पादन में (भारः 1.25 प्रतिशत) 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 5.9 प्रतिशत अधिक रहा।
इस्पात (मिश्र + गैर मिश्र)
8. अगस्त 2015 में इस्पात उत्पाद में (भारः 6.68 प्रतिशत) 5.9 प्रतिशत की कमी हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कम रहा।
सीमेन्ट
9. अगस्त 2015 में सीमेन्ट उत्पादन में (भारः 2.41 प्रतिशत) 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 1.8 प्रतिशत अधिक रहा।
विद्युत
10. अगस्त 2015 में विद्युत उत्पादन में (भारः 10.32 प्रतिशत) 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अप्रैल से अगस्त, 2015-16 में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 2.8 प्रतिशत अधिक रहा।
नोट- I आंकड़े अनंतिम हैं, कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और विद्युत के संबंध में पिछले वर्ष के समतुल्य माह के लिए प्राप्त संशोधित आंकड़ों के आधार पर संशोधन किया गया है। तदनुसार अगस्त, 2014 के लिए सूचियों को संशोधित किया गया है।
नोट- II सितम्बर, 2015 के लिए सूचकांक 02 नवम्बर, 2015 को जारी किया जाएगा।
आठ प्रमुख उद्योगों का कार्य निष्पादन
वार्षिक सूचकांक और विकास दर
आधार वर्षः 2004-2005 = 100
:: अनुलग्न ::
#अप्रैल 2012 से आरआईएल (एसईजेड) उत्पादन आकड़ों को शामिल करने के कारण वर्ष 2012-13 के लिए रिफाइनरी उत्पादों की वार्षिक विकास दर तुलनात्मक नहीं है।
आठ प्रमुख उद्योगों का कार्य निष्पादन
मासिक सूचकांक और विकास दर
आधार वर्षः 2004-2005 = 100
( क्लिक करके बड़ा कर लें )
( क्लिक करके बड़ा कर लें )
|
0 comments :
Post a Comment