यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी रविवार देर रात गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिय़ा से बातचीत करते हुए बाजपेयी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया । उन्होंने कहा, ‘‘गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है।’’ उन्होंने यह बात फेसबुक पर गोरखपुर सांसद और महंत योगी आदित्यनाथ पर ओवैसी की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के सवाल पर मीडि़या से बातचीत के दौरान कही।
आपको बता दें कि फेसबुक पर गोरखपुर के बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बीते गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गोरखपुर एसएसपी से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि सोशल साइट पर हिंदू धर्म की आस्था के केंद्र महंत योगी आदित्यनाथ के फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट करने से धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास किया गया है। ऐसे में मामले में संबंधित लोगों की गिरफ्तारी की जाए।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मीडिया से बातचीत करते हुए दादरी कांड पर कहा कि कानून को अपना काम निष्पक्ष रहकर करना चाहिए और जांच करनी चाहिए। जांच भी राजनीतिक और साम्प्रदायिकता के चश्मे से नहीं करना चाहिए। यदि जांच पर जनता का विश्वास नहीं हुआ तो बेमानी होगी। उन्होंने दादरी कांड को एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।
0 comments :
Post a Comment