पी एम नरेंद्र मोदी की हस्तरेखा देखने की बात करने वाले बेजान दारूवाला के दावे का झूट पकड़ा गया है. बीते दिन हस्तरेखा विशेषज्ञ बेजान दारूवाला ने ये दावा किया था कि पीएम मोदी कभी उनके पास अपना भविष्य जानने और अपना हाथ दिखाने आए थे.
लेकिन ये दावा झूठा है. दरअसल पीएम मोदी का हाथ देखते जो तस्वीर बेजान दारूवाला ने दिखाई है वो साल 2012 की है. ये तस्वीर बेजान दारूवाला की किताब '2012 The End of the World' के विमोचन कार्यक्रम की है. मोदी उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे. खास बात ये थी कि कार्यक्रम में मोदी ने खुलेआम दारूवाला के सामने ही उनकी किताब की आलोचन की थी.
मोदी ने अपने 6 मिनट के भाषण में कहा था कि, ''किताब का नाम और इसके अंदर का विषय़ मेल नहीं खाता.''
बताते हैं कि इस कार्यक्रम में बेजान दारूवाला ने खुद ही मोदी का हाथ खींचकर अपने हाथ में ले लिया था और वही तस्वीर वो आजकल मीडिया में दिखा रहे हैं. मोदी इस कार्यक्रम में बेहद नाराज भी थे और उन्होंने ये भी बताया कि क्यों वो इस कार्यक्रम में आए.
आपको बता दें कि दारूवाला के दावे वाली तस्वीर को लेकर बीते दिन पीएम मोदी पर विरोधी हमला बोलते रहे
क्योंकि मोदी एक तरफ तो बिहार चुनाव में नीतीश के तंत्र-मंत्र के किस्से को उछाल रहे थे तो दूसरी तरफ बेजान दारूवाला ने उनका हाथ देखने वाली तस्वीर पेश कर थी.
0 comments :
Post a Comment