1. राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम (एनवाईएलपी):
1.1 2014-15 की बजट योजना के अनुरूप दिसंबर, 2014 में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम (एनवाईएलपी) नाम की एक नई योजना युवा में नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के निम्नलिखित पांच संघटक थे, जो इस प्रकार हैं-
ए) पड़ोस युवा संसद (एनवाईपी): नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) के यूथ क्लबों का विकास वर्तमान सामाजिक-आर्थिक विकास मुद्दों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने तथा ऐसे मुद्दों पर उन्हें बहसों/परिचर्चाओं में सम्मिलित करने के लिए गतिशील ‘पड़ोस युवा संसद’ के आकार में किया जाएगा।
बी) युवा विकास कार्यक्रम (वीईडी): देश भर में बड़े पैमाने पर श्रमदान (स्वैच्छिक श्रम) में शामिल करने के जरिए युवाओं की शक्ति का प्रवाह राष्ट्र निर्माण की दिशा में करना।
सी) राष्ट्रीय युवा नेता पुरस्कार (एनवाईएलए): युवाओं द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को मान्यता देने एवं पुरस्कृत करने के जरिए उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए काम करने को प्रेरित करना।
डी) राष्ट्रीय युवा सलाहकार परिषद (एनवाईएसई): युवा संबंधित मामलों पर निर्णय निर्माण प्रक्रिया में युवा नेताओं एवं अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रयास करना।
ई) राष्ट्रीय युवा विकास कोष (एनवाईडीएफ): सीएसआर कोषों जैसे गैर-सरकारी संसाधनों से युवा विकास के लिए कोष जुटाना।
अभी तक हुई प्रगतिः
योजना के दो संघटकों (ए) पड़ोस युवा संसद एवं युवा विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए चालू वर्ष के दौरान एनवाईकेएस को 35.68 करोड रूपये की कुल राशि जारी की गई है। चालू वर्ष के दौरान एनवाईकेएस ने प्रखंड स्तर पर 4929 युवा संसद कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसमें एनवाईके से संबद्ध युवा क्लबों के 3.96 लाख सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के युवा विकास संघटकों (आईईसी-मीडिया एवं प्रचार) का भारत के 552 जिलों में क्रियान्वयन किया गया है। राष्ट्रीय युवा विकास कोष (एनवाईडीएफ) के गठन एवं संचालन के लिए दिशा निर्देशों को अधिसूचित कर दिया गया है और कोष के संचालन के लिए अन्य कदमों की शुरूआत कर दी गई है। एनवाईएलए संघटक के लिए संबंधित मंत्रालयों/विभागों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। एऩवाईएसी के लिए परिषद की संरचना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
2. नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस):
2.98 लाख युवा क्लबों के जरिए लगभग 8.43 मिलियन युवाओं की नामावली के साथ एनवाईकेएस पूरे देश में युवाओं के व्यक्तित्व को विकसित करने एवं उन्हें राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल करने के लिए काम कर रहा है। चालू वित्त वर्ष के दौरान एनवाईकेएस की कुछ उल्लेखनीय पहलें/उपलब्धियां इस प्रकार हैं-
- पुनर्जागरण – युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल करने के लिए उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए साल भर चलने वाला यह अभियान 02.10.2014 को प्रारंभ किया गया था। प्रत्यक्ष रूप से 100 जिलों में चलने वाले इस अभियान का समापन लगभग दस हजार युवाओं के एक युवा सम्मेलन के साथ श्री दीनदयाल उपाध्याय की जन-शताब्दी पर 25.09.2015 को मथुरा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य बातों के अलावा जन धन योजना, बीमा/पेंशन योजनाओं, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आदि जैसे सरकार के प्रमुख कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गतिशीलता एवं जागरूकता पैदा की गई और स्वयंसेवकवाद के संवर्धन के लिए प्रयास किए गए।
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – एनवाईकेएस ने सभी स्तरों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में सक्रियतापूर्वक भाग लिया। 68,568 एनवाईकेएस संबद्ध युवा क्लबों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 22.42 लाख युवा क्लब सदस्यों ने भाग लिया। एनवाईकेएस ने लखनऊ, कोलकाता और गुवाहाटी में तीन मेगा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 31,770 युवाओं ने भाग लिया। राजपथ पर हुए कार्यक्रम में एनवाईकेएस द्वारा तैयार किए गए 1000 युवाओं ने भाग लिया।
- एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों ने देश भर में स्वच्छ भारत अभियान में सक्रियतापूर्वक भाग लिया है।
- एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों द्वारा 68.88 लाख पौधे रोपे गए।
- एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों द्वारा 1,09,069 यूनिट रक्त दान किया गया।
- 7,949 कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 1,59,916 युवाओं ने भाग लिया।
- युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर 3157 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 1,49,188 युवाओं ने भाग लिया।
- 6922 विषय वस्तु आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 5,95,622 युवाओं ने भाग लिया।
- 2249 युवा क्लब विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें 1,82,285 युवाओं ने भाग लिया
- 43,146 युवा क्लबों को क्रीड़ा सामग्रियां मुहैया कराई गईं। 2574 खेल बैठकों का आयोजन किया गया है, जिसमें 4,11,640 युवाओं ने भाग लिया।
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के दिवसों को मनाने के लिए 14,256 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 20,61,798 युवाओं ने भाग लिया।
- लोक कला एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए 598 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 1,21,240 युवाओं ने भाग लिया।
- 1135 जिला युवा सम्मेलनों एवं युवा कीर्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 5,16,584 युवाओं ने भाग लिया।
- 182 साहसिक क्रीड़ा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 4550 युवाओं ने भाग लिया।
- 101 राष्ट्रीय समेकन शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 18,550 युवाओं ने भाग लिया।
- 312 जीवन कौशल शिक्षा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 12,480 युवाओं ने भाग लिया।
- 12 युवा नेतृत्व एवं विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 360 युवाओं ने भाग लिया।
- लगभग 2000 युवाओं की भागीदारी के साथ ही 10 स्थानों पर 8वें जनजातीय युवा विनिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
- किशोर स्वास्थ्य एवं विकास योजनाओं के तहत 52,236 सदस्यों के साथ 1860 टीन क्लबों का गठन किया गया और 7440 समान शिक्षकों की मदद से गतिविधियां जारी हैं।
- मादक द्रव्य एवं शराबखोरी से बचाव पर जागरूकता एवं शिक्षा पर परियोजनाएं पंजाब के 5614 गांवों में शुरू की गई हैं। वर्तमान में गतिविधियां जारी है।
- जोरहट के माजुली में प्रशिक्षण केन्द्रः एनवाईकेएस असम के जोरहट जिले के माजुली में युवाओं के लिए एक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कर रहा है।
- एनवाईकेएस ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए गंगा नदी के तटों के आसपास के 1649 ग्राम पंचायतों में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘गंगा संरक्षण अभियान में युवा साझेदारी’ नामक एक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।
- एनवाईकेएस को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के 125वें परिनिर्वाण दिवस पर 105 जिलों में रैलियां/दौड़, जिला युवा सम्मेलन एवं खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अम्बेडकर फाउंडेशन से 1.71 करोड़ रुपए की मंजूरी प्राप्त हुई है।
3 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस):
देश भर में 351 विश्वविद्यालयों, 16,056 महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों एवं 12,004 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के जरिए नामांकित लगभग 3.64 मिलियन छात्र युवाओं के साथ एनएसएस शैक्षिक समुदाय सेवा के माध्यम से युवा छात्रों के व्यक्तित्व एवं चरित्र के विकास के लिए काम कर रही है। चालू वर्ष के दौरान एनएसएस की कुछ महत्वपूर्ण पहलें/उपलब्धियां इस प्रकार हैं-
- एनएसएस के स्वयंसेवक देश भर में स्वच्छ भारत अभियान गतिविधियों में सक्रियतापूर्वक भाग ले रहे हैं।
- एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा 9.06 लाख पौधा रोपण किया गया।
- एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा 0.09 लाख यूनिट रक्तदान किया गया।
- एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा 0.31 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराकें पिलाई गई।
- 2479 स्वास्थ्य/नेत्र/ प्रतिरक्षण शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें डेढ़ लाख स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
- समुदाय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर 7530 जागरूकता कार्यक्रमों/रैलियों/अभियानों का आयोजन किया गया, जिनमें 5.95 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
- वर्ष के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान के 33.80 लाख स्वयंसेवा-घंटों की शुरूआत की गई।
- 1377 एनएसएस स्वयंसेवकों ने रोमांचक गतिविधियों में भागीदारी की है।
- 0.13 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों को स्व-रक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
- विभाग की पहल पर यूजीसी ने एनएसएस को एक ऋण आधारित वैकल्पिक विषय के रूप में सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।
4. राजीव गांधी युवा विकास संस्थान (आरजीएनआईवाईडी):
श्रीपेरिम्बदूर (तमिलनाडु) में स्थित आरजीएनआईवाईडी युवा मामलों पर प्रशिक्षण, अनुसंधान, विस्तार एवं पहुंच पहलों पर एक प्रमुख संस्थान है। आरजीएनआईवाईडी को आरजीएनआईवाईडी अधिनियम, 2012 को लागू करने के जरिए “राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान” घोषित किया गया है। चालू वर्ष के दौरान आरजीएनआईवाईडी की कुछ उल्लेखनीय पहलें / उपलब्धियां इस प्रकार हैं-
- विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर 43 प्रशिक्षण/क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 6409 लोगों ने भाग लिया। (इनमें 1508 प्रशिक्षक शामिल थे।)
- विभिन्न विषयों पर 25 अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
- स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का पुनर्गठन किया गया। एम.एससी, काउंसेलिंग साइक्लोजी एवं एम.ए, सोशल इनोवेशन एवं इंटरप्रेन्योरशिप नामक स्नातकोत्तर के दो नये पाठ्यक्रमों की 2015-16 से शुरूआत हुई।
- भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अपैरल ट्रेनिंग एवं डिजाइनिंग सेंटर (एटीडीसी) के सहयोग से बी. वोक पाठ्यक्रम शुरू हुआ। 12 एटीडीसी केन्द्रों में 156 छात्रों ने नाम लिखाया।
- सितंबर, 2015 में दूसरे सार्क युवा नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बंगलादेश और श्रीलंका के शिष्टमंडलों ने भाग लिया।
- आरजीएनआईवाईडी ने सीएसआर में एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने के लिए कंपनी मामले मंत्रालय के इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
- पूर्वोत्तर विकास संगठन, आरजीएनआईवाईडी एवं अन्य साझेदारों के साथ संयुक्त रूप से अगस्त, 2015 में पूर्वोत्तर सामाजिक प्रभाव पुरस्कार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
5. अंतर्राष्ट्रीय सहयोगः
विभाग का लक्ष्य युवाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विभिन्न देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रमों का संचालन करना है। साथ ही युवा विकास पर विभिन्न अतंर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग करना है। चालू वर्ष के दौरान कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां इस प्रकार हैं-
- 50 सदस्यीय नेपाली युवा शिष्टमंडल ने अप्रैल, 2015 में भारत का दौरा किया।
- 12 सदस्यीय भारतीय युवा शिष्टमंडल ने अप्रैल, 2015 में फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भाग लेने के लिए कंबोडिया का दौरा किया।
- 22 सदस्यीय भारतीय युवा शिष्टमंडल ने जून, 2015 में दक्षिण कोरिया का भ्रमण किया। इसके प्रत्युत्तर में दक्षिण कोरियाई युवा शिष्टमंडल ने अगस्त, 2015 में भारत का भ्रमण किया।
- 55 सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल ने जुलाई, 2015 में ब्रिक्स युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का भ्रमण किया।
- 12 सदस्यीय श्रीलंकाई युवा शिष्टमंडल ने अगस्त, 2015 में भारत का भ्रमण किया।
- यूएनडीपी/यूएनवी के साथ संयुक्त रूप से विकसित ‘एनवाईकेएस एवं एनएसएस को मजबूत बनाने’ पर एक परियोजना को क्रियान्वयन के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई है। इस परियोजना को लगभग 14 करोड़ रुपए की कुल लागत से चार वर्ष की अवधि में क्रियान्वित किया जाना है। परियोजना का क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका है। परियोजना के लिए श्रम बल की नियुक्ति की जा चुकी है। उनका प्रशिक्षण दिसंबर, 2015 में शुरू हो रहा है।
- जुलाई, 2015 के दौरान युवा मामले विभाग ने नई दिल्ली में एशिया क्षेत्र राष्ट्रकुल युवा मंत्री बैठक की मेजबानी की।
- अगस्त, 2015 के दौरान 200 सदस्यीय भारतीय युवा शिष्टमंडल ने चीन की यात्रा की। इसके प्रत्युत्तर में 200 सदस्यीय चीनी शिष्टमंडल ने नवंबर, 2015 में भारत की यात्रा की।
- अक्टूबर, 2015 में 100 सदस्यीय बंगलादेशी युवा शिष्टमंडल ने भारत की यात्रा की।
- नवंबर, 2015 में 12 सदस्यीय भारतीय युवा शिष्टमंडल ने श्रीलंका की यात्रा की। इसके अतिरिक्त 10 सदस्यीय भारतीय युवा शिष्टमंडल ने मलेशिया की यात्रा की।
6. राष्ट्रीय युवा एवं किशोर विकास कार्यक्रम (एनपीवाईएडी):
- एनपीवाईएडी किशोरों एवं युवाओं के लिए गतिविधियों को शुरू करने के लिए सरकार/गैर-सरकारी संगठनों को सहायता देने के लिए एक समग्र योजना है। चालू वर्ष के दौरान विभिन्न संगठनों को 13.36 करोड़ रुपए की कुल सहायता दी गई है।
- रायपुर (छत्तीसगढ़) में 20वें राष्ट्रीय युवा समारोह के आयोजन का फैसला किया गया है, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह के दौरान 2014-15 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
- असम के जोरहट जिले के माजुली में 29-31 मई, 2015 के दौरान एक पूर्वोत्तर युवा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगभग 2100 युवाओं ने भाग लिया।
- भारत के राष्ट्रपति द्वारा 29.08.2015 को 2014 के लिए तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार प्रदान किए गए।
7. युवा छात्रावासः
मंत्रालय की युवा छात्रावास योजना के तहत देश के विभिन्न भागों में राज्यों के सहयोग से युवा भ्रमण एवं युवा विनिमय को बढ़ावा देने के लिए 83 युवा छात्रावासों का निर्माण किया गया है। रोइंग (अरूणाचल प्रदेश) में एक अन्य छात्रावास पूर्णतः के अग्रिम चरण में है। विभाग युवा छात्रावासों के लिए आईएसओ प्रमाणपत्र (9001:2008) प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है। अभी तक डलहौजी, मैसूर, जोधपुर, पुद्दुचेरी, आगरा एवं पणजी नामक युवा छात्रावासों के लिए आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिए गए हैं।
0 comments :
Post a Comment