राज्य सरकारों से मिली सूचना के अनुसार बाजार में उपलब्धता बढ़ाने के लिए जमाखोरी रोकने के अभियानों के अंतर्गत कल तक 51,732.27 मीट्रिक टन जब्त की गई दालों की नीलामी कर या अन्य विकल्पों से बाजार में उतारा गया। इससे दालों की कीमतें कम करने में मदद मिलेगी।
02.12.2015 तक जब्त की गई दालों का राज्यवार वितरण का ब्यौरा निम्नलिखित है:
*23.11.2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से व्यापारियों द्वारा भंडार की गई दाल को ‘गैर कानूनी’ घोषित करने को कहा और उनसे दाल, खाद्य तेल और तिलहन जब्त करने का आदेश दिया।
राज्यों द्वारा दाल के भंडारण की सीमा तय होने के बाद से 2 दिसंबर, 2015 तक 1,30,439.42 मीट्रिक टन दाल जब्त की गई है। राज्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जब्त की गई दालों को वितरित करने के प्रयास कर रहे हैं। |
0 comments :
Post a Comment