जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय जल आयोग
(सीडब्ल्यूसी) मौजूदा पंचवर्षीय योजना के दौरान अरुणाचल प्रदेश (3), हिमाचल प्रदेश
(1), केरल (2), राजस्थान (12), सिक्किम (8) और तमिलनाडु (14) में पहली बार
बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र स्थापित करेगा। इसके अतिरिक्त 60 और बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र
उन राज्यों में स्थापित किए जाएंगे, जहां पहले से ही ऐसे केंद्र हैं। ताकि उनके दायरे
से बाहर के क्षेत्रों को इसकी सीमा में लाया जा सके।
सीडब्ल्यूसी को अन्य कामों के साथ-साथ भारत में बाढ़ पूर्वानुमान गतिविधियों का
कार्य भी सौंपा गया है। इस उद्देश्य के लिए प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों
पर 878 स्टेशनों का एक नेटवर्क स्थापित किया गया है। इस समय, अपने नेटवर्क से
प्राप्त हाइड्रोलॉजिकल डेटा और भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के बाढ़ मौसम विज्ञान
संगठन (एफएमओ) से प्राप्त मात्रात्मक वर्षा पूर्वानुमान (क्यूपीएफ) का इस्तेमाल कर
176 स्टेशनों के लिए (148 स्तर पूर्वानुमान और 28 अंतर्वाह यानी इनफ्लो पूर्वानुमान)
बाढ़ का पूर्वानुमान जारी किया जाता है। सीडब्ल्यूसी के मौजूदा बाढ़ पूर्वानुमान नेटवर्क
में 19 राज्य/संघ शासित क्षेत्र/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, 10 प्रमुख नदी घाटियों (बेसिन)
और 72 उप-घाटियों (सब-बेसिन) को शामिल किया गया है।
अब तक 445 स्टेशनों का स्वत: डेटा संग्रह और ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए
आधुनिकीकरण किया गया है। झेलम, अलकनंदा, भागीरथी, गंगा, ब्रह्मपुत्र, यमुना, चंबल, बैतरणी, वमसाधारा, सुवर्णरेखा,
महानदी, तापी, गोदावरी और कृष्णा नदियों पर गणितीय मॉडल विकसित किया गया है।
इन पूर्वानुमानों को ईमेल, एसएमएस और वेबसाइट सुविधाओं का उपयोग कर फैलाया जाता है।
इस नेटवर्क के आधुनिकीकरण में स्वतः सेंसर आधारित डेटा संग्रह और सेटेलाइट आधारित
डेटा ट्रांसमिशन प्रणाली की स्थापना करना शामिल है। ताकि समय रहते बाढ़ पूर्वानुमान और
प्रभावी बाढ़ पूर्वानुमान के लिए एक आयामी गणितीय मॉडलिंग उपकरण का उपयोग कर
72 घंटे के चेतावनी समय के साथ मध्यम दूरी के हाइड्रोलॉजिकल और हाइड्रोलिक मॉडल
का विकसित किया जा सके।
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय ने 2014 के बाढ़ के मौसम के दौरान
नई बाढ़ पूर्वानुमान वेबसाइट ई-सरफेस जल सूचना प्रणाली (ई-स्विस) शुरू की थी, जिसने
ईमेल/एसएमएस के जरिए समय पर पूर्वानुमान के प्रसार में मदद की है। नेटवर्क में शामिल
पूर्वानुमान स्टेशनों पर पिछले 72 घंटों के दौरान नदी के जल के स्तर के रुझान भी
इसके अलावा चेतावनी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए गूगल के आम चेतावनी प्रोटोकाल
यानी कॉमन एलर्टिंग प्रोटोकाल (सीएपी) का उपयोग कर बाढ़ चेतावनी संदेश प्रचारित किए
जा रहे हैं।
सीडब्ल्यूसी के मौजूदा और प्रस्तावित बाढ़ पूर्वोनुमान केंद्रों के वितरण का राज्यवार ब्यौरा
घाटी (बेसिन) वार आधारित मौजूदा बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र
|
देश में सौ और बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र होंगे स्थापित
शीर्षक
भाजपा
कांग्रेस
मुस्लिम
नरेन्द्र मोदी
हिन्दू
कश्मीर
अन्तराष्ट्रीय खबरें
पाकिस्तान
मंदिर
सोनिया गाँधी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
राहुल गाँधी
मोदी सरकार
अयोध्या
विश्व हिन्दू परिषद्
लखनऊ
जम्मू
उत्तर प्रदेश
मुंबई
गुजरात
दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश
श्रीनगर
स्वामी रामदेव
मनमोहन सिंह
अन्ना हजारे
लेख
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार
लालकृष्ण आडवाणी
मस्जिद
स्पेक्ट्रम घोटाला
अहमदाबाद
अमेरिका
नितिन गडकरी
सुप्रीम कोर्ट
चुनाव
पटना
भोपाल
कर्नाटक
सपा
सीबीआई
आतंकवाद
आतंकवादी
पी चिदंबरम
ईसाई
बांग्लादेश
हिमाचल प्रदेश
उमा भारती
बेंगलुरु
केरल
अरुंधती राय
जयपुर
पंजाब
इस्लामाबाद
उमर अब्दुल्ला
डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया
धर्म परिवर्तन
महाराष्ट्र
सैयद अली शाह गिलानी
हिन्दुराष्ट्र
अरुण जेटली
मोहन भागवत
राष्ट्रमंडल खेल
वाशिंगटन
शिवसेना
इंदौर
गंगा
दवा उद्योग
हिंदू
कश्मीरी पंडित
गोधरा कांड
बलात्कार
भाजपायूमो
मंहगाई
यूपीए
साध्वी प्रज्ञा
सुब्रमण्यम स्वामी
चीन
बी. एस. येदियुरप्पा
भ्रष्टाचार
शिवराज सिंह चौहान
हिंदुत्व
हैदराबाद
इलाहाबाद
काला धन
गौ-हत्या
चंडीगढ़
चेन्नई
तमिलनाडु
नीतीश कुमार
शीला दीक्षित
सुषमा स्वराज
हरियाणा
अशोक सिंघल
कोलकाता
जन लोकपाल विधेयक
नई दिल्ली
नागपुर
मायावती
मुजफ्फरनगर
मुलायम सिंह
रविशंकर प्रसाद
स्वामी अग्निवेश
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा
आजम खां
उत्तराखंड
फिल्म जगत
ममता बनर्जी
लालू यादव
अजमेर
प्रणव मुखर्जी
बंगाल
मालेगांव विस्फोट
विकीलीक्स
अटल बिहारी वाजपेयी
आशाराम बापू
ओसामा बिन लादेन
नक्सली
अरविंद केजरीवाल
एबीवीपी
कपिल सिब्बल
क्रिकेट
तरुण विजय
तृणमूल कांग्रेस
बजरंग दल
बसपा
बाल ठाकरे
राजिस्थान
वरुण गांधी
वीडियो
सोहराबुद्दीन केस
हरिद्वार
असम
गोवा
मनीष तिवारी
शिमला
सिख विरोधी दंगे
सिमी
इसराइल
एनडीए
कल्याण सिंह
पेट्रोल
प्रेम कुमार धूमल
सैयद अहमद बुखारी
अनुच्छेद 370
जदयू
भारत स्वाभिमान मंच
हिंदू जनजागृति समिति
आम आदमी पार्टी
विडियो-Video
हिंदू युवा वाहिनी
कोयला घोटाला
मुस्लिम लीग
छत्तीसगढ़
हिंदू जागरण मंच
सीवान
0 comments :
Post a Comment