समस्त हिन्दूनिष्ठ संगठनों द्वारा शासन की ओर प्रखरता से यह मांग की गई है कि, नेपालको ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग के लिए विभिन्न हिन्दूनिष्ठ संगठन सक्रिय हुई हैं । नेपाल की राज्यघटना दोबारा नए रूपसे लिखी जा रही है । अतः उसमें नेपालको पुनः हिन्दू राष्ट्र घोषित करें । नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए २२ जनवरी २०१५ तक की समय मर्यादा दी गई है । नेपालको ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करें, इस मांग के लिए आयोजित किए गए भव्य फेरी के समय राष्ट्रीय प्रजातंत्र दल के कार्यकर्ताओं ने नेपाल संविधान सभा की इमारत के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास करने के पश्चात् पुलिस तथा कार्यकर्ताओं में लडाई हुई ।
आंदोलकों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठीसे पिटाई की । उसमें कुछ कार्यकर्ताएं घायल हुए । राष्ट्रीय प्रजातंत्र दल के कार्यकर्ताएं आंदोलन करते हुए पथ के बीचमें ही बैठे तथा वहां ही व्याख्यान देना आरंभ किया । इस सभा में राष्ट्रीय प्रजातंत्र दलके अध्यक्ष कमल थापा ने सर्वदलके राजनेताओं को तीव्रता पूर्वक यह चेतावनी दी कि, यदि नेपाल को २२ जनवरी २०१५ तक ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित न किया गया, तो हमारा दल नेपाल की संविधान सभा पर अधिकार प्राप्त करेगा, साथ ही देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा ।
Labels:
अन्तराष्ट्रीय खबरें
,
काठमांडु
,
नेपाल
,
हिन्दुराष्ट्र