जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कवेंद्र गुप्ता ने कहा है कि राज्य से धारा ३७० हटाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के घोषणा पत्र में किए गए वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
गुप्ता ने अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित वार्षिकी मेले में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि धारा ३७० का मुद्दा ठंडे बस्ते में नहीं गया है जब भी मौका मिला तो इसे हटा दिया जाएगा क्योंकि धारा ३७० की बहुत सी बातें खत्म हो चुकी हैं और कुछेक परिवारों को ही इसका फायदा मिल रहा है। आम जनता को नहीं।
उच्च न्यायालय की धारा ३७० नहीं हटाने की व्यवस्था को लेकर गुप्ता ने कहा कि यदि विधानसभा में दो तिहाई बहुमत हो तो इस संबंध में प्रस्ताव को विधानसभा और विधान परिषद से पारित करा कर धारा ३७० को समाप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद को पिछली सरकारों ने बढ़ावा दिया लेकिन अब माहौल बदल रहा है। ६८ सालों में पहली बार राज्य का कोई मुख्यमंत्री दशहरा देखने गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जब कश्मीर के दौरे पर गए थे तो उन्होंने भी इस बात पर चर्चा किए जाने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार के दोनों घटकों की सोच अलग है लेकिन वहां विकास और राष्ट्रवाद को लेकर सरकार बनाई गई है।
hindoorashtra.com