महाराष्ट्र में 174 वाई-फाई, 4 लाख नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुंबई को जल्द ही एक लाख हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेंगे।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जोर देकर कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए कनेक्टिविटी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मुंबई में आज अपने मंत्रालय के अधीन विभागों की समीक्षा करने के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि देश में ब्रॉडबैंड, वाई-फाई और नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (अगली पीढ़ी के नेटवर्क) के प्रसार के साथ ही कनेक्टिविटी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वित्त वर्ष में 2,500 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
श्री रविशंकर प्रसाद ने समावेशी विकास को बढ़ावा देने की जरूरत को रेखांकित करते हुए घोषणा की कि सरकार ने देश भर मे 48,000 सीटों के मॉफुसिल कॉल सेंटर्स के रूप में बीपीओ स्थापित करने की योजना है। इनमेंसे महाराष्ट्र को 3,500 सीटों के 35 कॉल सेंटर मिलेंगे। मंत्री ने कहा, ‘छोटे इलाकों में बीपीओ कॉल सेंटर और कस्बों में मॉफुसिल डिजिटल इंडिया के लिए अहम होंगे।’
मंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया’ का उद्देश्य गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे चाय विक्रेता, पानवाला, बढ़ई चाहते हैं, जिनकी सेवाएं हम अपने मोबाइल फोन से हासिल कर सकें। डिजिटल इंडिया की यही वास्तविक अवधारणा है।’
श्री प्रसाद ने बताया कि मोबाइल फोन कनेक्टिविटी बढ़कर 100 करोड़ और इंटरनेट कनेक्टिविटी 40 करोड़ लोगों तक पहुंच गई है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हम स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन और ई-कॉमर्स के लिए डिजिटल इंडिया को मजबूत बनाएंगे और भारत को हकीकत में सशक्त समाज बनाएंगे।’
महाराष्ट्र में कनेक्टिविटी में सुधार के रोडमैप की घोषणा करते हुए श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान महाराष्ट्र में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) के अंतर्गत 4 लाख कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। एनजीएन सेवा महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, कल्याण व नांदेड़ और गोवा में उपलब्ध कराई जाएगी। गोवा भी महाराष्ट्र टेलिकॉम सर्किल का हिस्सा है। एनजीएन एक पैकेट आधारित नेटवर्क है, जो तेज स्पीड में वॉयस, डाटा और अन्य मीडिया सेवाएं उपलब्ध कराता है।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि महाराष्ट्र के 58 शहरों में 174 वाई-फाई हॉट-स्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुणे में एक नया मोबाइल इंटेलिजेंस नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जो ग्राहकों को प्री-पेड मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराएगा।
श्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई के लिए कहा कि एमटीएनएल ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के 1 लाख घरों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड मुहैया कराना है। उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस के सहयोग से 1,800 स्थानों पर 6,000 सिटी सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे।’
डाक विभाग के प्रदर्शन पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने भारतीय डाक विभाग से ई-कॉमर्स क्षेत्र का एक सक्रिय खिलाड़ी बनने के लिए कहा है। मंत्री ने कहा कि 8 राज्यों के एक सीएजी सर्वे में सामने आया है कि भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सर्विस को सबसे अच्छी कुरियर सेवा घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 2014-15 में पार्सल से होने वाली राजस्व में 37 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसमें 2013-14 में 2 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी। दिसंबर 2015 तक इसमें 117 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मार्च 2017 तक चालू हो जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय डाक पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 40 कंसोर्शिया बीमा डिलिवरी और अन्य वित्तीय उत्पादों के लिए डाक विभाग के साथ साझेदारी करने में अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं।’
नेट न्यूट्रलिटी के संबंध में मंत्री ने कहा, ‘ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) नेट न्यूट्रलिटी मुद्दे पर विचार कर रहा है, हम अपनी रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद सरकार अपनी सोची-समझी राय रखेगी।’हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि इंटरनेट मानव मस्तिष्क की शानदार रचना है, जिस पर कुछ लोगों का एकाधिकार नहीं रहना चाहिए।
0 comments :
Post a Comment