एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसिज लिमिटेड (ईईएसएल) ने डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम- डीईएलपी के अंतर्गत बृहस्पतिवार सुबह पांच करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने ईईएसएल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर जारी अपने संदेश में कहा, ‘पांच करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने के लिए बधाई। वे अगले दो महीनों में यह आंकड़ा लगभग दुगुना कर देंगे।‘
ईईएसएल के अनुसार, फरवरी के आखिरी तक 7 करोड़ और मार्च, 2016 तक 9-10 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित कर दिये जायेंगे। डीईएलपी योजना से रोजाना 1,76,87,005 किलोवाट घंटा ऊर्जा बचाने में सहायता मिलेगी जो 6,95,14,059 रूपये मूल्य की बचत होगी। यह 1,583 मेगावॉट का पीक लोड टालने में भी मदद करता है। इन्कन्डेसन्ट बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाने से वातावरण में कार्बनडाइआक्साइट के उत्सर्जन में 14,469 टन की कमी आती है।
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ईईएसएल ने अपनी प्रमुख पहल डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम- डीईएलपी के अंतर्गत एलईडी बल्ब वितरित करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जनवरी, 2015 को डीईएलपी योजना का शुभारंभ किया था। यह योजना इस समय देश के 19 राज्यों और संघशासित प्रदेशों में चलाई जा रही है तथा इसके दायरे में अन्य राज्यों को भी तेजी से शामिल किया जा रहा है।
डीईएलपी का लक्ष्य देश में बिके 77 करोड़ इन्कन्डेसन्ट बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाना है। इसके परिणामस्वरूप हर साल 20,000 मेगावॉट लोड में कटौती होगी, 100 बिलियन किलोवॉट घंटा ऊर्जा की बचत होगी और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की दिशा में 80 मिलियन टन की बचत होगी। 4 रूपये प्रति किलोवॉट घंटा औसत शुल्क दर मान लिये जाने पर उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में सालाना 40,000 करोड़ रूपये की बचत होगी।
पृष्ठभूमि :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डीईएलपी योजना का शुभारंभ जनवरी, 2015 को किया था। इसे 100 शहरों में कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं को उत्तम गुणवत्ता वाले एलईडी बल्ब 100-105 रूपये की रियायती दर पर उपलब्ध कराये गये, जबकि इन बल्बों की बाजार में कीमत 350 से 450 रूपये है। डीईएलपी की योजना ने समुच्चयन और पारदर्शी खरीद के माध्यम से एलईडी बल्बों के बाजार मूल्य को भी महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। ईईएसएल जून, 2015 को एलईडी बल्ब 73 रूपये में खरीदने में सक्षम हो सकी जबकि फरवरी 2014 में इन्हें 310 रूपये में खरीदा गया था, इस प्रकार इस मूल्य में 75 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई।
डीईएलपी का लक्ष्य देश में बिके 77 करोड़ इन्कन्डेसन्ट बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाना है। इसके परिणामस्वरूप हर साल 20,000 मेगावॉट लोड में कटौती होगी, 100 बिलियन किलोवॉट घंटा ऊर्जा की बचत होगी और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की दिशा में 80 मिलियन टन की बचत होगी। 4 रूपये प्रति किलोवॉट घंटा औसत शुल्क दर मान लिये जाने पर उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में सालाना 40,000 करोड़ रूपये की बचत होगी।
डीईएलपी डैश्बोर्ड :
राष्ट्रीय डीईएलपी डैश्बोर्ड एक एकीकृत, समयोचित और वेब आधारित डैश्बोर्ड है जो राष्ट्रीय स्तर पर वितरित एलईडी बल्बों की संख्या को तत्काल दर्शाता है और 15 सेकेंड के अंतराल पर गतिशीलता के साथ नया हो जाता है। इसे डीईएलपी योजना कार्यान्वित कर रहे विविध राज्यों से समयोचित रूप से मिलने वाली जानकारी को जोड़कर प्राप्त किया जाता है। इस योजना की प्रगति का जायजा http://www.delp.in/के माध्यम से लिया जा सकता है।
माइक्रोसाइट:
माइक्रोसाइट www.iledtheway.in के माध्यम से, उपभोक्ता एलईडी बल्बों के इस्तेमाल की शपथ ले सकते हैं, जो सुरक्षित हैं, ज्यादा रोशनी से भरपूर हैं और कम ऊर्जा की खपत करते हैं। माइक्रोसाइट के विजिटर होम पेज पर प्रमुखता से प्रदर्शित होने वाले ‘टेक अ प्लेज’ टैब को क्लिक करके इस मुहिम से जुड़ सकते हैं।
उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ:
इस योजना के अंतर्गत, घरेलू उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले ऊर्जा दक्ष एलईडी बल्ब निर्धारित केंद्रों पर बाजार मूल्य से एक-तिहाई दाम पर वितरित किये जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में हर साल एक एलईडी बल्ब पर 160 रूपये से 400 रूपये की कटौती होने का अनुमान है, इस प्रकार बल्ब की कीमत एक साल से भी कम समय में वसूल हो जाती है। डीईएलपी योजना के अंतर्गत मिलने वाले एलईडी बल्ब बाजार में उपलब्ध अन्य बल्बों से तकनीकी रूप से श्रेष्ठ हैं।
डीईएलपी के अंतर्गत खरीदा गया 7 वॉट के एलईडी 60 वॉट के इन्कन्डेसन्ट बल्ब जितनी और ज्यादातर मामलों में बेहतर प्रबलता और रोशनी देता है। 60 वॉट के इन्कन्डेसन्ट बल्ब की लूमन आउटपुट 450 लूमन्स है जबकि डीईएलपी योजना के अंतर्गत वितरित किये जा रहे 7 वॉट के एलईडी बल्ब की लूमन आउटपुट 600 लूमन्स है। एलईडी प्रकाश स्रोत से किसी स्थान पर पड़ने वाले लूमन्स का अनुपात परंपरागत प्रकाश स्रोत से कहीं ज्यादा अधिक है। इस योजना के अंतर्गत वितरित किये जा रहे एलईडी बल्ब तीन साल नि:शुल्क बदले जाने की वॉरन्टी के साथ उपलब्ध हैं। इस योजना के अंतर्गत दिये गये एलईडी बल्ब सीएफएल और अन्य इन्कन्डेसन्ट बल्ब की तुलना में 50 से 80 प्रतिशत ज्यादा कारगर हैं।
0 comments :
Post a Comment