श्री थावरचंद गहलोत ने आगामी दो वर्षों के अंदर उज्जैन में एलिम्को की नई यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित 15 करोड़ रुपये की इस योजना के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक भूमि को पहले ही उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों के जरूरतमंद लाभार्थियों को उन्नत मददगार और सहायक उपकरण तथा ऑटोबॉक (जर्मनी) द्वारा विकसित कृत्रिम अंगों की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने कहा कि इस कैंप में जो लाभार्थी पंजीकरण नहीं करा सके उन्हें बाद में आयोजित शिविरों में शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत उज्जैन में एडीआईपी शिविर में संबोधित करते हुए।
डीईपीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. विनोद अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में विभाग वितरण का क्षेत्र बढ़ाएगा ताकि एक साल में एडीआईपी योजना से 10 लाख लाभार्थी लाभ उठा सकें। पिछले डेढ़ वर्ष की अवधि में विभाग के अधीन आयोजित किए जाने वाला उज्जैन शिविर 102 वां एडीपी शिविर था।
उज्जैन में आयोजित एडीआईपी शिविर में वितरित मददगार एवं सहायक उपकरण
इस शिविर में स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, मोटर चालित तिपहिया साइकिल, तिपहिया साइकिल,व्हील चेयर, चलने की छड़ी, ब्रेलीस्लेट , सीपी चेयर, रोलेटर, हियरिंग ऐड, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स आदि का वितरण किया गया।
श्री थावरचंद गहलोत लाभार्थियों को मोटर चालित तिपहिया साइकिल वितरित करते हुए।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, मध्य प्रदेश से सांसद (राज्यसभा) श्री सत्य नारायण जटिया, उज्जैन से सांसद चिंतामणि मालवीय भी इस अवसर पर मौजूद थे।
0 comments :
Post a Comment