21 जून, 2016 को आयोजित होने वाले द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए समान योग प्रोटोकॉल का विमोचन कर दिया गया है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक ने 26 मार्च, 2016 को गोवा के पणजी में आयोजित राष्ट्रीय आरोग्य मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान समान योग प्रोटोकॉल पुस्तिका का विमोचन किया। विमोचन के अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री फ्रांसिस डी सूजा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यह पुस्तिका व्यक्ति विशेष एवं समुदाय के लिए व्यापक स्वास्थ्य पाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए योग एवं योग प्रचलनों का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत करती है |
0 comments :
Post a Comment