भारत सरकार ने सभी के लिए सस्ते एलईडी के द्वारा उन्नत ज्योति (उजाला) योजना के अंतर्गत देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्बों का वितरण किया है। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनवरी 2015 में किया गया था।
इस अवसर पर, केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने कहा कि 10 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण न सिर्फ हमारी बल्कि उपभोक्ताओं की भी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारत का एक स्पष्ट लक्ष्य 30-35 प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जनों को कम करना है और इसके लिए ऊर्जा कुशलता निर्णायक है। श्री गोयल ने कहा कि उजाला योजना के माध्यम से हमने देश और विश्व के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। श्री गोलय ने ट्वीट किया, ‘‘10 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्व वितरित किये, बिजली बिलों को कम किया और पर्यावरण पर प्रभाव को कम किया# एलईडी के माध्यम से’’।
इस अवसर पर, केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने कहा कि 10 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण न सिर्फ हमारी बल्कि उपभोक्ताओं की भी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भारत का एक स्पष्ट लक्ष्य 30-35 प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जनों को कम करना है और इसके लिए ऊर्जा कुशलता निर्णायक है। श्री गोयल ने कहा कि उजाला योजना के माध्यम से हमने देश और विश्व के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। श्री गोलय ने ट्वीट किया, ‘‘10 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्व वितरित किये, बिजली बिलों को कम किया और पर्यावरण पर प्रभाव को कम किया# एलईडी के माध्यम से’’।
एलईडी वितरण प्रक्रिया की वर्तमान में जारी प्रगति को http://www.delp.in/ से देखा जा सकता है।
उजाला योजना के तहत राष्ट्रीय बचत:
अनुमानित वार्षिक ऊर्जा बचत 1,298 करोड़ किलोवॉट प्रतिवर्ष
अनुमानित पीकलोड में कमी 2,600 मेगावॉट
उपभोक्ताओं के बिलों में अनुमानित 5,195 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
वार्षिक लागत में कमी
ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन में वार्षिक कमी सीओ2 का 1 करोड़ टन वार्षिक
0 comments :
Post a Comment