विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावर ग्रिड) ने वर्ष 2015-16 के दौरान 30,300 करोड़ रूपये (बिना लेखा परीक्षण के) की वितरण परियोजनाओं की शुरूआत की है, जो कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर पावर ग्रिड के इस प्रदर्शन पर कंपनी को बधाई दी है।
कंपनी की इस वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में दो अंतर्राष्ट्रीय इंटर कनेक्शन स्थापित करना है जिसमें से एक नेपाल और दूसरा बांग्लादेश के साथ स्थापित किया गया। मुजफ्फरपुर (बिहार) और धाल्केबार (नेपाल) के बीच पारेषण लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री श्री ओ पी शर्मा ओली द्वारा फरवरी 2016 में संयुक्त रूप से किया गया। बांग्लादेश के कोमिला और त्रिपुरा में सूर्यमणिनगर के बीच पारेषण लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक सरकार भी उपस्थित थे।
वित्तीय वर्ष 2016 के दौरान 50,000 करोड़ से अधिक के पारेषण परियोजनाओं के लिए ठेके जारी किये गये हैं जो किसी एक वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा जारी की गई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
वर्ष के दौरान कंपनी ने 22,000 करोड़ रूपये की लागत के 270 पैकेज प्रदान किये और 13,200 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई। अप्रैल, 2015 से दिसम्बर 2015 की नौ माह की अवधि के लिए कंपनी ने कुल 15,320 करोड़ रूपये की आय और कर उपरांत 4,428 करोड़ रूपये का लाभ घोषित किया है।
0 comments :
Post a Comment