भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) बोर्ड ने दो पैकेजों में बीओटी हाईब्रीड वार्षिकी रूप से एनएच-87 के रामपुर-रूद्रपुर-काठगोदाम सेक्शन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है, जो उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ता है। 1336 करोड़ रुपये का बोली मूल्य पर यह पैकेज सदभावना इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है।
हालांकि परियोजना की लम्बाई केवल 93 किलोमीटर है, लेकिन यह नैनीताल को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें रामपुर, विलासपुर और हल्दवानी कस्बों पर तीन बाईपास होंगे। यह परियोजना ढाई वर्ष में पूरी होगी।
इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर दिल्ली से नैनीताल और उत्तराखंड के आगे की यात्रा का समय और खर्च कम हो जाएगा।
0 comments :
Post a Comment