पूर्वोत्तर
राज्यों में परिधान
और कपड़ा निर्माण
केन्द्रों की स्थापना
करना भारत सरकार
की वह महत्वाकांक्षी
परियोजना है जिसे
कपड़ा क्षेत्र
में निर्माण के
लिए शुरू किया
गया है। यह कपड़ा
क्षेत्र में शुरू
की गई सबसे महत्वाकांक्षी
परियोजनाओं में
से एक है जिसमें
पूर्वोत्तर भारत
में कपड़ा उद्योग
का परिदृश्य बदलने
की क्षमता है।
मुझे खुशी है कि
नगालैंड क्षेत्र
में इस क्रांति
का अगुवा बन गया
है। उम्मीद है
कि यह राज्य के
कपड़ा उद्योग को
नई ऊंचाइयों पर
जाएगा।
केंद्रीय
कपड़ा मंत्री श्री
संतोष कुमार गंगवार
5 अप्रैल, 2016 तो 6 माइल, जिला उद्योग
केंद्र परिसर, दीमापुर, नागालैंड
में नगालैंड के
मुख्यमंत्री श्री
टी आर जेलियांग
की उपस्थिति में
परिधान और वस्त्र
बनाने के केंद्र
का उद्घाटन करते
हुए।
मंत्री
महोदय ने कहा कि
कहा कि परिधान
और वस्त्र बनाने
वाले केंद्र का
संचालन एक साल
से कुछ ज्यादा
समय के रिकार्ड
समय में ही शुरू
हो गया। मंत्री
महोदय ने इस केंद्र
को केंद्र सरकार
की तरफ से नागालैंड
के लोगों को समर्पित
किया। उन्होंने
नागालैंड सरकार
द्वारा प्रदान
किए गए सहयोग की
सराहना की और आगे
आने के लिए उद्यमियों
को भी धन्यवाद
दिया।
पूर्वोत्तर
क्षेत्र के हर
राज्यों में परिधान
और वस्त्र बनाने
के केंद्रों के
निर्माण वाली परियोजना
की शुरूआत माननीय
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र
मोदी द्वारा 1 दिसंबर, 2014 को नगालैंड
में की गई थी। तत्पश्चात्
24 फरवरी, 2015
को केंद्रीय कपड़ा
मंत्री द्वारा
दीमापुर में परिधान
केंद्र की आधारशिला
रखी गई थी।
मंत्री
महोदय ने कहा कि
इस परियोजना का
उद्देश्य, स्थानीय युवाओं
के बीच परिधान
विनिर्माण क्षेत्र
में उद्यमशीलता
को विकसित कर इन
केन्द्रों के माध्यम
से स्थानीय लोगों
को रोजगार प्रदान
करना है। उन्होंने
कहा कि परिधान
उद्योग राजस्व
के मामले में फायदेमंद
होने के साथ-साथ
रोजगार के मामले
में भी सबसे ज्यादा
फायदेमंद है। उन्होंने
कहा कि परिधान
केन्द्र कपड़ा
और कपड़े के समग्र
निर्यात में हिस्सेदारी
बढ़ाने की दिशा
में एक महत्वपूर्ण
कदम है।
0 comments :
Post a Comment