सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लनबा को अगला नौसेना अध्यक्ष नियुक्त किया है। वाइस एडमिरल सुनील लनबा अभी पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एफओसी-आईएन-सी) हैं। वाइस एडमिरल लनबा 31 मई को दोपहर कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर.के.धोवन 31 मई, 2016 को सेवानिवृत्त होंगे।
17 जुलाई, 1957 को जन्मे वायस एडमिरल सुनील लनबा ने भारतीय नौसेना के एक्जेक्यूटिव ब्रांच में 01 जनवरी, 1978 को कमीशन प्राप्त किया। 38 वर्षों की लंबी और प्रतिष्ठित सेवा में उन्होंने अनेक कमान, सामरिक और स्टाफ नियुक्ति में अपनी सेवा दी। वाइस एडमिरल लनबा के समुद्री कमान में माइन्सस्वीपर आईएनएस काकीनाडा, युद्धपोत आईएनएस हिमगिरी तथा आईएनएस विराट के एक्जेक्यूटिव ऑफिसर शामिल है। वह पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-आईएन-सी, उप नौसेना प्रमुख और नेशनल डीफेंस कॉलेज के कमांडेंट रहे हैं।
वाइस एडमिरल सुनील लनबा नैविगेशन और डायरेक्शन कोर्स में विशेषज्ञता रखते है। उन्होंने यह कोर्स ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टेडिज से किया है। इस एडमिरल लनबा परम विशिष्ट सेवा पदक तथा अतिविशिष्ट सेवा पदक प्राप्त कर चुके हैं।
उनका विवाह श्रीमती रीना लनबा से हुआ है। लनबा दंपत्ति को एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
0 comments :
Post a Comment