पीयूष गोयल ने कहा, ‘जीडीपी में खनन के योगदान को देखते हुए पारदर्शिता लाने पर गौर करूंगा’
श्री पीयूष गोयल ने आज यहां नये ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में नये खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाल लिया। श्री गोयल को विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के वर्तमान पद के अलावा यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि श्री पीयूष गोयल एक सक्षम मंत्री हैं, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में विद्युत, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों को असाधारण विकास के मार्ग पर अग्रसर करके अपनी काबिलियत साबित कर दी है। श्री तोमर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुझे भरोसा है कि श्री गोयल के सक्षम नेतृत्व में खान क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छुएगा।
ग्रामीण विकास मंत्रालय में बड़ी भूमिका के लिए श्री तोमर को बधाई देते हुए श्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री तोमर ने देश के खनन क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करके उल्लेखनीय कार्य किया है। श्री गोयल ने यह भी कहा, ‘हम सभी को अब सिर्फ उनके कार्यों को आगे ले जाना है।’
खान मंत्रालय के लिए अपनी भावी योजनाओं के बारे में मीडिया से बात करते हुए श्री गोयल ने कहा कि वह अगले एक-दो वर्षों में देश की जीडीपी वृद्धि दर में 1 प्रतिशत योगदान की उम्मीद कर रहे हैं। मंत्री महोदय ने कहा कि वह पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ इस क्षेत्र के आर्थिक विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में विकास का भावी खाका (रोडमैप) तैयार करने के लिए सभी हितधारकों के साथ उनकी बातचीत शीघ्र ही होगी।
0 comments :
Post a Comment