ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत का असली विकास ग्रामीण भारत के विकास से जुड़ा हुआ है। यहाँ नए मंत्रालयों का प्रभार लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री के समावेशी विकास के सपने को मूर्त रूप देने के लिए वे सभी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले आम बजट में भी सन्निहित ग्रामीण पीढ़ी के दर्शन और ग्रामीण योजनाओं के लिए बजट आवंटन इस दिशा में एक सार्थक कदम है। एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एक हाई प्रोफाइल मंत्रालय आवंटित किया गया था। श्री तोमर ने कहा कि जो भी भूमिका पार्टी उनके लिए तय करेगी वह एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में उसके साथ न्याय करने की कोशिश करेंगे। वे यहां आने से पहले इस्पात और खान मंत्री थे।
मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के लिए निवर्तमान मंत्री श्री बीरेंद्र सिंह की सराहना करते हुए श्री तोमर ने कहा कि "ग्रामोदय से भारत उदय" के प्रचार के दौरान सकारात्मक भावना दिखाई दे रही थी।
12 जून 1957 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे श्री तोमर 2014 में ग्वालियर संसदीय सीट से दूसरे कार्यकाल के लिए सांसद बने हैं। वे जनवरी 2009 से मई 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं। इससे पहले इन्होंने 2003 से 2007 तक मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया और 1998 से 2008 के दौरान दो बार मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे थे।
पेशे से किसान श्री तोमर ने जीवाजी विश्वविद्यालय से स्नातक किया है।इन्हें गरीबों की सहायता, रक्तदान शिविरों का आयोजन और वृक्षारोपण करने में विशेष रुचि है।इनका पसंदीदा शगल और मनोरंजन फिल्में देखना है।
0 comments :
Post a Comment