तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित पीकारम्भु में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक की आधारशिला रखी गई। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर और केन्द्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम वेंकैया नायडू ने संयुक्त रूप से इस राष्ट्रीय स्मारक की आधारशीला रखी। दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने पूर्व राष्ट्रपति की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्ध सुमन अर्पित किए। साथ ही मंत्रियों ने डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
इस आधारशिला समारोह में सड़क परिवहन, राजमार्ग और शिपिंग राज्य मंत्री श्री पी. राधाकृष्णन, रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष रामाराव भामरे, तमिलनाडु सरकार में श्रम मंत्री डॉ. नीलोफर कफील, तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. एम मनिकंदन तथा रामनाथपुरम के सांसद श्री अनवहार राजहा भी उपस्थित थे। इस समारोह के दौरान डॉ. कलाम के जीवन पर एक विशेष प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।
0 comments :
Post a Comment