नाईजीरिया के कादुना में एक परिधान परिधान प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। इस केन्द्र की स्थापना अफ्रीका के लिए कपास प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम( कॉटन टीएपी) के तहत की गई है। इसका क्रियान्वयन भारत सरकार के वाणिज्य विभाग द्वारा द्वितीय भारत- अफ्रीका फोरम के शिखर सम्मेलन के अंतर्गत किया जा रहा है। यह नाईजीरिया सरकार के सहयोग से वहां स्थापित अपने तरह का पहला केन्द्र है। इस केन्द्र का उद्घाटन वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव श्री एम के द्विवेदी ने 22 जून, 2016 को किया था।
उन्होंने बताया कि इस केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य नाईजीरिया सरकार द्वारा की जा रही पहलों को समर्थन देना है ताकि देश में कपास एवं वस्त्र मूल्य श्रृंखला बनाने के ध्येय को फिर से साकार दिया जा सके और साथ ही पश्चिम अफ्रीका में कुशल श्रमिकों और निर्यातोन्मुखी परिधान उद्योग की जरूरत को पूरा किया जा सके।
0 comments :
Post a Comment