मोरमुगाओ पोर्ट ने अप्रैल से लेकर जुलाई, 2016 तक की अवधि के दौरान यातायात संचालन में पिछले महीने की इसी अवधि की तुलना में 85.64 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। अप्रैल से लेकर जुलाई तक की अवधि के दौरान बारह प्रमुख बंदरगाहों की औसत विकास दर 5.28 फीसदी दर्ज की गई।
अप्रैल से लेकर जुलाई, 2016 तक की अवधि के दौरान प्रमुख बंदरगाहों पर कुल मिलाकर 212.78 मीट्रिक टन यातायात का संचालन किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 202.11 मीट्रिक टन यातायात का संचालन किया गया था। छह बंदरगाहों अर्थात् पारादीप, विशाखापत्तनम, वी.ओ. चिदंबरनार, कोचीन, मोरमुगाओ और कांडला बंदरगाहों ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की।
0 comments :
Post a Comment