भारत में हुए उड़ी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन करने को लेकर बहस जारी है। बॉलीवुड में एक हिस्सा जहां ये मानता हैं कि पाक कलाकारों को बैन करना सही नहीं है वहीं कुछ लोग ऐसे में भी में जो इसे सही मानते हैं। जब नाना पाटेकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में, पहले मेरा देश।
उन्होंने कहा कि देश के अलावा मैं किसी को नहीं जानता और ना जानना चाहूंगा। असली हीरो हमारे जवान हैं। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं, हमारी कोई कीमत नहीं है। नाना पाटेकर ने सलमान का नाम लिए बिना उनके उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकी तो नहीं हैं।
बोले नाना पाटेकर, देश के सामने कलाकार खटमल की तरह नाना पाटेकर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में, पहले मेरा देश।
उन्होंने कहा कि हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। और जो पटर-पटर बोलते हैं न, उनकी उतनी औकात नहीं है उतनी अहमियत की। जवानों से बड़ा हीरो कोई नहीं हो सकता। हम एक्टर तो बहुत मामूली लोग हैं। हमारे असल हीरो हमारे जवान हैं।
0 comments :
Post a Comment