वाइस एडमिरल एसवी भोकारे, वाईएसएम, एनएम ने 20 अक्टूबर, 2016 को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) के कमांडेंट का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्हें शानदार गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया।
इससे पहले, वाइस एडमिरल एस.वी. भोकारे, वाईएसएम, एनएम ने कमान संभालने से पहले राष्ट्रीय नौसेना अकादमी में युद्ध स्मारक ‘प्रेरणा स्थल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाइस एडमिरल एस.वी. भोकारे, वाईएसएम, एनएम नौवहन और दिशा विशेषज्ञ हैं। वाइस एडमिरल भोकारे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला और डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज वेलिंग्टन, तमिलनाडु के स्नातक हैं। वह आर्मी वार कॉलेज महोव में हाइयर कमान कोर्स कर चुके हैं। वाइस एडमिरल एस.वी. भोकारे ने ऑस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज, कैनबरा से रक्षा और रणनीतिक अध्ययन में मास्टर डिग्री हासिल की है।
वाइस एडमिरल भोकारे भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा के अधिकारी हैं। वह अपने 32 वर्षों के शानदार कैरियर में तीन अग्रणी पनडुब्बियों-आईएनएस सिंधुघोष, सिंधुध्वज तथा सिंधुशस्त्र की कमान संभाल चुके हैं और पक्षेपास्त्र आईएनएस व्यास और सबमेरिन बेस, बज्रबाहू का निर्देशन कर चुके हैं। वाइस एडमिरल एस.वी. भोकारे, विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ और संचालन पदों पर रहे है। इनमें कॉमोडोर, कमांडिंग सबमेरिन (पश्चिम) तथा पूर्वी नौसेना कमान में चीफ स्टाफ ऑफिसर (संचालन) शामिल है। उन्हें रियर एडमिरल के रैंक में पदोन्नत कर सितम्बर, 2012 से तीन वर्षों के लिए फ्लैग ऑफिसर सबमेरिन और 2015 से फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट (एफओसीईएफ) नियुक्त किया गया।
एडमिरल एस.वी. भोकारे 20 अक्टूबर, 2016 को वाइस एडमिरल के रैंक में प्रोन्नत किये गये और भारतीय नौसेना अकादमी इझीमाला के सातवें कमांडेंट का पद संभाला। एडमिरल भोकारे को युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएम) तथा देश की सेवा के लिए नौसेना मेडल प्रदान किया गया।
0 comments :
Post a Comment