शिल्पकार 25 अक्टूबर ,2016 तक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त कारपोरेशन में आवेदन कर सकते हैं
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां बताया कि अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अल्पसंख्यक शिल्पकारों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, एम्ब्रायडरी आदि की प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि इस ‘हुनर हाट’ (कौशल हाट) के दौरान देश भर के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में शिल्पकार शामिल होंगे। पहली बार देश भर के दूर दराज के इन मेधावी शिल्पकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे अपने हुनर के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। भारत अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन राजधानी के प्रगति मैदान में 14 नवंबर ,2016 से हेागा।
उन्होंने बताया कि इस अनुपम ‘हुनर हाट की एक विशेषता यह होगी कि मंत्रालय कलाकारों /शिल्पकारों को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराएगा और साथ ही आने- जाने तथा दैनिक खर्च की भी व्यवस्था करेगा ताकि विशेषज्ञ शिल्पी दिल्ली पहुंच कर भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले(आईआईटीएफ) जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना कौशल और कला का प्रदर्शन कर सकें। श्री नकवी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर राज्यों में बेने बांस की कलाकृतियां,कपड़ों पर एम्ब्रायडर का काम (चिकन) पीतल की कलाकृतियां, उत्तर प्रदेश की कपड़ों पर जरदोई का काम, दक्षिणी राज्यों के पॉटरी का काम, चंदन एवं अन्य काष्ठ कलाकृतियां, बिहार एवं झारखंड के हस्तशिल्प तथा बंगाल एवं ओडिशा से घरों में प्रयोग होने वाली वस्तुओं तथा अलुवेरा, नीम तथा तुलसी से तैयार जड़ी-बूटियों के उत्पाद शामिल होंगे। इसके साथ ही ‘हुनर हाट’ में राजस्थान से संगमरमर की कलाकृतियां,गुजरात से सुंदर हस्तशिल्प ,जम्मू एवं कश्मीर से पशमीना तथा पीतल के कार्यों का भी प्रदर्शन होगा। सदियों पुराने आयुर्वेद, यूनानी स्वास्थ्य देखभाल, कांच की कलाकृतियां, भारतीय रेशम – सूती वस्त्र के काम भी इस प्रदर्शनी के अंग होंगे। व्यापार मेले में शिल्पी अपने कौशल का प्रदर्शन भी लोगों के सामने उत्पादों को बनाकर करेंगे।
श्री नकवी ने कहा कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि अपने सभी विभागों को निर्देश दें कि वे सभी मेधावी शिल्पियों को इस प्रदर्शनी के बारे में जागरूक करें और 25 अक्टूबर, 2016 तक इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अपना आवेदन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास वित्त कारपोरेशन (एनएमडीएफसी) को भेजने के लिए प्रोत्साहित करें।
एनएमडीएफसी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उस्ताद (विकास के लिए कलाशिल्पों में प्रशिक्षण एवं कला का उन्नयन) स्कीम के बैनर तले भाग लेगा।
0 comments :
Post a Comment