अलगाववादियों ने दक्षिण कश्मीर में एक सड़क मार्ग का नाम हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान के नाम पर रखा है। सडक पर बुरहान का पोस्टर भी लगाया गया है। संबंधित सुरक्षा एजेंसियां और कश्मीर विशेषज्ञ इसे कश्मीर में सुधरते हालात को फिर बिगाडने और स्थानीय युवकों को आतंकवाद की तरफ ले जाने की नई साजिश बता रहे हैं।
बुरहान के नाम पर रखी गई सडक त्राल को नवादल के रास्ते अवंतीपोर से जोडती है। बुरहान त्राल का ही रहने वाला था। आप को बता दे की, सुरक्षाबलों ने आठ जुलाई को बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। १९९० से लेकर २००५ तक त्राल को आतंकी गतिविधियों के चलते कश्मीर का कंधार भी कहा जाता रहा है।
कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों और अलगाववादियों के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने बुरहान की मौत पर कश्मीर में अलगाववादी भावनाओं को खूब भडकाया। हालांकि बुरहान के नाम पर सडक का नामकरण किए जाने की यह पहली घटना है।
हुर्रियत नेता इम्तियाज अहमद रेशी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सडक का नाम बदलने का फैसला स्थानीय लोगों ने बैठक में लिया था। एक समारोह में मैं खुद उसमें सम्मिलित था।
0 comments :
Post a Comment