शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर एक शख्स ने अपनी बेटी से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. मामला धर्मगुरु से जुड़े होने के कारण पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कोतवाली सआदतगंज स्थित वजीरबाग के रहने वाले नौशाद अली का आरोप है कि डेढ़ साल पहले धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया था. नौशाद ने कहा कि अब उसकी बेटी बालिग हो गई है और वह इस कड़वे सच के साथ जी नहीं पा रहा है.
लिहाजा उसने धर्मगुरु के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का फैसला किया. नौशाद की माने तो मौलाना ने उसे पैसों की पेशकश की थी. साथ ही मुंह खोलने पर धमकी भी दी थी. नौशाद ने एसएसपी दफ्तर पहुंच न्याय की गुहार लगाई. वहीं मामला धर्मगुरु से जुड़ा होने की वजह से पुलिस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है.
पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार के साथ ही बेटी की हिफाजत करने की भी मांग की है. पीड़ित ने धर्मगुरु और उसकी बेटी के साथ हुई मोबाइल पर बातचीत की एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है.
0 comments :
Post a Comment