वाणिज्यिक वस्तुओं का व्यापार:
निर्यात (इसमें पुनर्निर्यात भी शामिल है):
पिछले दो माह से निर्यात में दर्ज किया जा रहा सुधार का रुख नवंबर, 2016 के दौरान भी बरकरार रहा। नवंबर, 2016 के दौरान 20009.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर (135316.19 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो नवंबर 2015 में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 2.29 फीसदी ज्यादा है और रुपये के लिहाज से भी 4.63 फीसदी ज्यादा है।
नवंबर 2016 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात 17602.33 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ, जबकि नवंबर 2015 में इनका निर्यात 17232.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ था। इस तरह गैर-पेट्रोलियम निर्यात में इस दौरान 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
विश्व व्यापार संगठन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2016 के दौरान निर्यात में वृद्धि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका (0.25 फीसदी) और जापान (9.81 फीसदी) में दर्ज की गई है। वहीं, सितंबर 2016 के दौरान निर्यात में कमी पिछले साल के समान महीने के मुकाबले चीन (-10.15 फीसदी) और यूरोपीय संघ (-0.57 फीसदी) में दर्ज की गई है।
आयात:
नवंबर, 2016 के दौरान 33018.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (223289.57 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का आयात किया गया, जो नवंबर 2015 में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 10.44 फीसदी ज्यादा है और रुपये के लिहाज से भी 12.96 फीसदी ज्यादा है।
कच्चे तेल एवं गैर-तेल का आयात:
नवंबर, 2016 के दौरान 6837.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के तेल का आयात किया गया, जो पिछले साल के समान महीने में हुए आयात के मुकाबले 5.89 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह नवंबर, 2016 के दौरान 26180.69 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का गैर-तेल आयात होने का अनुमान है, जो पिछले साल के समान महीने में हुए आयात के मुकाबले 11.70 फीसदी ज्यादा है।
व्यापार संतुलन
वाणिज्यिक वस्तुएं :
अप्रैल-नवंबर, 2016-17 के दौरान व्यापार घाटा 66178.82 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-नवंबर 2015-16 में दर्ज किए गए 88574.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापार घाटे से 25.28 फीसदी कम है।
0 comments :
Post a Comment