सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सोमवार को एक महिला को बुर्का पहने बिना फोटो ट्वीट करने के कारण बन्दी बनाया गया ।
पुलिस प्रवक्ता फवाज अल मैमन ने महिला का नाम घोषित नहीं किया परंतु कुछ वेबसाइट्स ने महिला का नाम मलक अल-शहरी बताया है। महिला ने बीते महीने बुर्के के बिना अपनी फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हो रही थी।
मैमन ने एक बयान जारी कर बताया, ‘महिला ने रियाद के पॉप्युलर कैफे के बाहर खड़े होकर यह तस्वीर खिंचवाई है। तस्वीर में महिला ने सऊदी सोसायटी के नियमों के अनुसार इस्लामिक हेडस्कार्फ नहीं पहना है। महिला की उम्र २० से ३० के बीच बताई जा रही है। महिला के किसी गैर मर्द से संबंध भी बताए जा रहे हैं।’ महिला को फिलहाल जेल ले जाया गया है।
रियाद पुलिस ने बताया कि, महिला ने उन नियमों का उल्लंघन किया है जो सऊदी में लागू हैं। बता दें कि सऊदी में महिलाओं के ऊपर कई प्रतिबंध है। सऊदी अकेला ऐसा देश है जहां महिलाएं ड्राइविंग तक नहीं कर सकती। सऊदी में महिलाओं को घर से निकलने पर सर से पैर तक खुद को ढकना जरूरी है।
0 comments :
Post a Comment