माननीय उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2006 की आपराधिक अपील संख्या 63, महीपाल सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में विधि आयोग से सर्व सम्बन्घित के परामर्श से कानूनी पेश के नियमन से सम्बन्घित सभी प्रासंगिक पहलुओं का जल्द से जल्द अध्ययन करने के लए कहा है।
उपरोक्त के मद्देनजर विधि आयोग ने अध्ययन शुरू कर दिया और भारत की बार काउंसिल, सभी राज्य बार काउंसिलों, उच्चतम न्यायालय की बार काउंसिल, एडवोकेट ऑन रिकार्डस, उच्चतम न्यायालय की एसोसिएशन, उच्च न्यायालयों की अधिवक्ता एसोसिएशन (चाहे उनका कुछ भी नामकरण हो) और उनकी सम्बन्धित खंडपीठों से इस बारे में अपनी टिप्पणियां lci-dla@nic.in पर भेजने का अनुरोध किया है।
टिप्पणियों की छानबीन के बाद आयोग उचित समझने पर व्यक्तिगत सुनवाई जैसी आगे की कार्रवाई अपनाएगा।
Labels:
उत्तर प्रदेश
,
सुप्रीम कोर्ट