Home » , , » संघ में जातीयता का कोई स्थान नहीं : आंबेकर

संघ में जातीयता का कोई स्थान नहीं : आंबेकर


सुहागनगरी में अरुणोदय स्वयंसेवक संगम का आयोजन हुआ। इसमें अलग-अलग स्थानों से हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक जय घोष करते हुए पीडी जैन इंटर कालेज के मैदान पहुंचे। स्वयंसेवकों ने कालेज के मैदान पर ध्वज प्रणाम करते हुए योग का प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि संकीर्णता से ऊपर ही उठकर चलना भारत है और मर्यादा से ऊपर उठकर रहना हिंदू है। इसी विचारधारा के चलते भारत विश्व गुरु बना। संघ में जातीयता का कोई स्थान नहीं है। अरुणोदय स्वयं सेवक संगम से पूर्व शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की ओर से दस स्थानों से पथ संचलन निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने संभाली। केशवनगर सुहागनगर मेला पार्क से सुभाष चौराहा सर्विस होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क लेबर कालोनी एवं चंद्रवार गेट बीआर वाटिका पहुंचे। कोटला मोहल्ला, कटरा सुनारान से गंज मोहल्ला से वीर सावरकर नगर कमला ग्लास कंपाउंड, आसफाबाद माताप्रसाद कलावती स्कूल से थाना रसूलपुर जैन गली से स्वयंसेवक पथ संचलन करते हुए पहुंचे। 

हुंडावाला के बाग एवं उर्वशी चौराहे से बोहरान गली, पुरानी मंडी, चौकी गेट के चौराहा से सरक्यूलर रोड, हनुमान रोड होकर एवं मधुकर नगर कोटला रोड बालकिशन गुप्ता की बगीची, सुदर्शन नगर विभवनगर पानी की टंकी के पास एवं माधव नगर सरस्वती शिशु मंदिर गोशाला, नगला बरी एवं गोपीनाथ इंटर कालेज से पथ संचलन करते पीडी जैन कालेज प्रांगण पहुंचे। योगाभ्यास के दौरान स्वयंसेवक कदमताल करते दिखाई दिए। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।

पीडी जैन इंटर कालेज मैदान में हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों को एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए संघ के विभिन्न प्रकल्प तेजी से काम कर रहे हैं। विश्व की प्रमुख कंपनियां भारतीय युवाओं को सीईओ बनाने को तलाश रहीं है। पर्यावरण की समस्या के निदान पर काम हो रहा है।

उन्होंने कहा 1925 में संघ की शुरुआत डा. हेडगेवार ने तब की जब देश में आजादी की लड़ाई का दौर चल रहा था। संघ कर्म के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते थे। खुद डा. हेडगेवार ने बाल्यावस्था में अंग्रेजों का झंडा उतारकर राष्ट्र ध्वज लगाया था। कांग्रेस के उन दिनों नागपुर सम्मेलन की सफलता में डा. हेडगेवार ने अहम भूमिका निभाई थी। डा. हेडगेवार ने संघ की स्थापना की तो कुछ लोगों ने इसकी जरूरत नहीं समझा लेकिन वह मानते थे कि बदलाव समाज के अंदर से होगा। 

भाषा एवं रंग के आधार पर देश नहीं बनता बल्कि हिंदू कोई सम्प्रदाय नहीं, बल्कि एक विचार धारा है। वसुधैव कुटुंबकम के आधार पर भारत विश्वगुरु बना। संघ में कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। मंच पर ब्रज प्रांत संघ चालक जगदीश, महानगर संघ चालक डा. रमाशंकर सिंह मौजूद रहे। आभार संयोजक अरविंद बंसल ने व्यक्त किया। संचालन महानगर कार्यवाह ब्रजेश यादव ने किया।

अरुणोदय स्वयंसेवक संगम में वरिष्ठ स्वयंसेवक रामप्रकाश अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, विश्नू दयाल राजपूत, राजेश्वर दयाल गोयल, किशन स्वरूप शर्मा, महेंद्र कुमार जैन, छत्तूमल, रामसनेही लाल गुप्त, सोमकुमार जैन, केशवचंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश सांई, बनारसीलाल भोला, ताराचंद्र गुप्ता, भगवती प्रसाद कलौनी, नन्नूमल, राजेंद्र प्रसाद मढ़ावार, रामनिवास गुप्ता, श्याम बिहारी लाल अग्रवाल, उत्तर चंद्र भट्टी वाले, रामकिशन फैंसी, राम प्रसाद, हरिकिशोर दीक्षित, रामसिंह कुशवाह भट्ठी वाले, त्रिलोकीनाथ शेट्टी, डा. वीरेंद्र सिंह, नत्थीलाल पंसारी, रमेशचंद्र, कालीचरन यादव, जितेंद्र, गिरजाशंकर गुप्ता, अनमोल, गोपाल आदि को प्रशस्तिपत्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवक संगम के दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और विद्वानों का सम्मान किया गया। जैन समाज से जैन विद्वान अनूपचंद्र जैन एडवोकेट, सोह्म आश्रम जैननगर के स्वामी गंगानंद, शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री पीठ के अश्वनी कुमार मिश्र एवं पारखी संत परमानंद कबीरपंथी का सम्मान किया। पूज्य भदंत बुद्धशरण महाथेरा, पंडित जगजीवनराम मिश्र इंदुजी महाराज, ज्ञानी हरविंदर सिंह, पंडित शिवशुंदर, मदन को सम्मानित किया गया।

0 comments :

Post a Comment

Join our WhatsApp Group

Join our WhatsApp Group
Join our WhatsApp Group

फेसबुक समूह:

फेसबुक पेज:

शीर्षक

भाजपा कांग्रेस मुस्लिम नरेन्द्र मोदी हिन्दू कश्मीर अन्तराष्ट्रीय खबरें पाकिस्तान मंदिर सोनिया गाँधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राहुल गाँधी मोदी सरकार अयोध्या विश्व हिन्दू परिषद् लखनऊ जम्मू उत्तर प्रदेश मुंबई गुजरात दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश श्रीनगर स्वामी रामदेव मनमोहन सिंह अन्ना हजारे लेख बिहार विधानसभा चुनाव बिहार लालकृष्ण आडवाणी मस्जिद स्पेक्ट्रम घोटाला अहमदाबाद अमेरिका नितिन गडकरी सुप्रीम कोर्ट चुनाव पटना भोपाल कर्नाटक सपा सीबीआई आतंकवाद आतंकवादी पी चिदंबरम ईसाई बांग्लादेश हिमाचल प्रदेश उमा भारती बेंगलुरु केरल अरुंधती राय जयपुर पंजाब इस्लामाबाद उमर अब्दुल्ला डा़ प्रवीण भाई तोगड़िया धर्म परिवर्तन महाराष्ट्र सैयद अली शाह गिलानी हिन्दुराष्ट्र अरुण जेटली मोहन भागवत राष्ट्रमंडल खेल वाशिंगटन शिवसेना इंदौर गंगा दवा उद्योग हिंदू कश्मीरी पंडित गोधरा कांड बलात्कार भाजपायूमो मंहगाई यूपीए साध्वी प्रज्ञा सुब्रमण्यम स्वामी चीन बी. एस. येदियुरप्पा भ्रष्टाचार शिवराज सिंह चौहान हिंदुत्व हैदराबाद इलाहाबाद काला धन गौ-हत्या चंडीगढ़ चेन्नई तमिलनाडु नीतीश कुमार शीला दीक्षित सुषमा स्वराज हरियाणा अशोक सिंघल कोलकाता जन लोकपाल विधेयक नई दिल्ली नागपुर मायावती मुजफ्फरनगर मुलायम सिंह रविशंकर प्रसाद स्वामी अग्निवेश अखिल भारतीय हिन्दू महासभा आजम खां उत्तराखंड फिल्म जगत ममता बनर्जी लालू यादव अजमेर प्रणव मुखर्जी बंगाल मालेगांव विस्फोट विकीलीक्स अटल बिहारी वाजपेयी आशाराम बापू ओसामा बिन लादेन नक्सली अरविंद केजरीवाल एबीवीपी कपिल सिब्बल क्रिकेट तरुण विजय तृणमूल कांग्रेस बजरंग दल बसपा बाल ठाकरे राजिस्थान वरुण गांधी वीडियो सोहराबुद्दीन केस हरिद्वार असम गोवा मनीष तिवारी शिमला सिख विरोधी दंगे सिमी इसराइल एनडीए कल्याण सिंह पेट्रोल प्रेम कुमार धूमल सैयद अहमद बुखारी अनुच्छेद 370 जदयू भारत स्वाभिमान मंच हिंदू जनजागृति समिति आम आदमी पार्टी विडियो-Video हिंदू युवा वाहिनी कोयला घोटाला मुस्लिम लीग छत्तीसगढ़ हिंदू जागरण मंच सीवान
registration for Z.com Research India

लोकप्रिय ख़बरें

ख़बरें और भी ...

राष्ट्रवादी समाचार. Powered by Blogger.

नियमित पाठक