दक्षिणी पूर्वी दिल्ली (South-East Delhi) के तुगलकाबाद और आसपास के इलाकों में बुधवार देर शाम हिंसा (Clashes) भड़क गई. बताया जा रहा है कि रविदास मंदिर को तोड़ने को लेकर यह हिंया भड़की. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में ताड़फोड़ और आगजनी की. हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मामला गंभीर होता देख उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस (Police) ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान भीम आर्मी (Bheem Army) समेत कई अन्य गुटों के लोगों को पुलिस ने हिरासत (Detained) लिया है. इस दौरान पुलिस ने भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को भी हिरासत में लिया है.
100 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़
पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों ने इस दौरान 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की. इनमें ज्यादातर पुलिस वाहन शामिल थे. इसके साथ ही कुछ निजी वाहनों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया. वहीं दो मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया गया. मामला बिगड़ता देख पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया, बाद में भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए.
DCP South East, Chinmoy Biswal: People protesting over Ravi Das temple demolition issue clashed with policemen today evening. Some policemen sustained injuries in the incident. Some protesters have been detained and being verified. pic.twitter.com/hUZPg5LOb6— ANI (@ANI) August 21, 2019
70 लोगों को हिरासत में लिया
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने जानकारी दी की उपद्रवियों के साथ ही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि भीम आर्मी के लोगों के साथ ही अन्य संगठनों के करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी के अनुसार भीड़ ने पुलिस वाहनों पर भी हमला कर दिया जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
0 comments :
Post a Comment